top of page
  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • YouTube

A Little Himalayan in Deccan Queen Hill's 🌈 Lonavla ~ लोनावला⛰️

  • Writer: Dr On Trail 🚂
    Dr On Trail 🚂
  • Jul 23, 2021
  • 2 min read

आप अगर एक खूबसूरत औऱ कम भीड़ वाले पहाड़ी हिल स्टेशन की खोज में है तो "लोनावला" उस लिस्ट में सुमार है। महाराष्ट्र के पुणे जिलें से महज़ 65 किलोमीटर औऱ मुंबई से 83 किलोमीटर दूर है... अगर आप हिमाचल ~ उत्तराखंड के पहाड़ों जैसी नेचर वाली सुंदरता से भरी जगह का तलाश करते रहते हैं तो "लोनावला" आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

अब सवाल है कि यहाँ पहुँचे कैसे?😊

यहाँ पहुँचने के लिए आप यदि 'कोंकण रेलवे' का इस्तेमाल करते हैं तो आपका इंडियन रेलवे के नये "VISTADOME Coach वाली ट्रेन से यहाँ तक का खूबसूरत एडवेंचर भरा सफर पूरा कर सकते है... या फिर मुंबई-पुणे से - एक्सप्रेस वे से कार या बाइक राइड से आराम से यहाँ जा सकते है। जो आपके लिए एक अच्छी यादों में हमेशा रहेगा.. #konkanRailways 🚂 #indianRailways *

यहाँ घूमने के लिए बहुत सारे हिल पॉइंट , नेचुरल झरनें , कैम्पिंग ग्राउंड से लेकर बहुत कुछ है करने को। ⛰️


"लोनावला" फ्रेंड औऱ फैमिली के 1-2 दिन वाले वेकेशन के लिए लोनावला सबसे अच्छी जगहों में से एक है। पहाड़ो के बीच ग्रीन सुंदरता , झरनें , जगंल जिसे देखे बिना शायद ही कोई रह पाए। लोनावला आप सिर्फ मॉनसून में जुलाई-अगस्त में ही नही सर्दियों में भी अगर आएंगे तब भी आपको मॉनसून वाले मौसम का एहसास होगा...ऐसा लगेगा कि आप बिल्कुल प्रकृति के पास हैं-यहाँ के पहाड़ो से बादलों को करीब से देखा जा सकता है। अगर आप पहाड़ो औऱ नेचर के प्रेमी है. औऱ पहाड़ी हिल स्टेशनों की भीड़ हट के शांति की तलाश में आए है तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन होगी.. #incredibleindia 🇮🇳

ऐतिहासिक धरोहर भी है 🏰 ~

1657 में बना कोरिगड़ ये किला इस पहाड़ी किले की ऊंचाई समुद्री ताल से लगभग 923 मीटर है। इस ट्रेकिंग डेस्टिनेशन्स के मुख्य आकर्षण के केंद्र इसमें स्थित दो गुफाएं और दो सुन्दर तालाब हैं। मुम्बई से लगभग 110 किलोमीटर और पुणे से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस जगह की ट्रेकिंग यात्रा आप एक दिन में ही पूरी कर सकते हैं। औऱ एक लोहागढ़ का किला औऱ बहुत कुछ समाया हुआ है लोनावला की धरती में ...

हर टूरिस्ट प्लेस की तरह यहाँ भी खाने की कुछ चीजें बहुत प्रसिद्ध हैं। #Foodie 💝

यहाँ मिलने वाले कॉर्न के स्वादिष्ट पकौड़े आपको बड़े से बड़े रेस्टोरेंट्स से लेकर सड़क के किनारे गर्मा-गर्म चाय के साथ मिल जाएंगे। दूसरा यहाँ मिलने वाली चॉकलेट चिक्की (Fudge) का बहुत ही बेमिसाल स्वाद है जिसे ज्यादातर टूरिस्ट अपने घर ले जाना पसंद करते हैं...😊

{ My Special Thanks To Akshay Kanade Bhai ❣️@The_Candyology For All Dron shots & Beautiful Clicks}

Follow This Instagram Page : http://www.instagram.com/the_candyology/

📸 🙌🏻 (Master's Of Drone Click's)

 
 
 

Comments


Sharad_edited.jpg

Hi, thanks for dropping by!

Thanks for reading this article,

Stay connected for upcoming posts and enjoy the beautiful journey with me

bottom of page